बहराइच- सभासदों ने चेयर मैन के खिलाफ मोर्चा खोला, DM से किया मुलाकात !
Oplus_16908288
सभासदों ने चेयर मैन के खिलाफ मोर्चा खोला, DM से किया मुलाकात !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच ।
रिसिया नगर पंचायत के सभासदों ने चेयर मैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं, इसी सिलसिले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग किया है। सौंपे गए पत्र में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर सरकारी धन की रिकवरी कराए जाने की भी मांग किया हैं।
सभासदों का कहना था, कि पूर्व में मुन्नी देवी चेयर मैन के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर डी एम ने एक समिति को गठित कर जांच कराई थी,जिसकी रिपोर्ट 31 जनवरी 2025 को डी एम को सौप दी गई थी,तब चेयर मैन पर 14 बिंदुओं के आरोपों की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार चेयर मैन ने फर्जी बिल बाउचर तैयार कर सरकारी धन का गबन किया,और नियम विरुद्ध तरीके से सरकारी पैसा अपने निजी खाते में ट्रांसफर किया।
जांच आख्या के आधार पर सभासदों ने कार्यवाही की मांग दोहराई है। बीते दो दिन पूर्व इसी मुद्दे पर सभासदों के जत्थे ने जिला धिकारी से मुलाकात किया था,उस जत्थे में मनीष गुप्ता, राकेश निगम सभासद वार्ड नानकपुरा, जुबेर खान सभासद, आकाश गुप्ता वार्ड शास्त्री नगर,प्रियंका देवी राजेंद्र नगर, राजू पाल गायत्री नगर के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कमलेश आर्य पूर्व सभासद, सहित शामिल रहे हैं।
