बहराइच- छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के बताए गए उपाय ।
छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के बताए उपाय – प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच।
थाना रिसिया क्षेत्र जगदीशपुर शोखा स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा पंडाल में चौपाल लगाकर दी जानकारी उनकी सुविधा के लिए मिशन शक्ति के पम्पलेट वितरित किए गए ताकि उन्हें विस्तृत जानकारी मिल सके।

प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय ने बताया की महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोक थाम के लिए मिशन शक्ति नारी सुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी दी । भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का मिशन शक्ति महिलाओं और लड़कियों के समग्र विकास और सशक्तिकरण पर केंद्रित एक व्यापक पहल है, इसका मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं और लड़कियों को सुरक्षा और सशक्तिकरण प्रदान करना है। यह 15 वें वित्त आयोग की अवधि (2021-22 से 2025-26) के दौरान लागू की जा रही है।

उन्होने आपात स्थिति मे टोल फ्री नंबर 112, 108, 1090, 1930 और 108 से अवगत कराया और उन्हे इन नंबरों को अपने-अपने मोबाईल मे सुरक्षित करने की अपील की। इसके अतिरिक्त सशक्त महिला समृद्ध महिला थीम के बारे मे भी विस्तृत चर्चा की। सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी कस्बा रिसिया बिहारी सिंह यादव, उ0 नि0 किशन कुमार, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, का0 शुभम वर्मा, मा0 आ0 रुमी सैनी, स्मिता, सहित उपस्थित रहे।
