बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जगह जगह से निकली रैली

बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जगह जगह से निकली रैली !!
बस्ती- बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर अम्बेडकर पार्क नरियॉव, दौलतपुर, भादी खुर्द, बॉगडिह, गंधार, विल्लौर सहित दर्जनों स्थानों से बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा 6 दिसम्बर को सैकड़ों वाइकों के साथ भिन्न-भिन्न स्थानों से प्रभात फेरी निकाली गई।
भीम पाठशाला समिति के संस्थापक रामशंकर आजाद, कोषाध्यक्ष मूलचन्द आजाद, जिला उपाध्यक्ष अरून राज भारतीय एवं रोशनलाल गौतम ने बताया की 6 दिसम्बर की सुबह से ही अंबेडकर पार्को में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया हैं। इसके बाद परसा जाफर चौराहा पार्क, पटखौली अंबेडकर पार्क, बिल्लौर, कनैली, पकरी नासिर अम्बेडकर पार्क, मुजहना अम्बेडकर पार्क, परसा हज्जाम, जमोहे अम्बेडकर पार्क, देवरिया, कुर्थिया अम्बेडकर पार्क, ओडवारा अम्बेडकर पार्क, कसैला, हटवा अम्बेडकर पार्क, तिलकपुरवा अम्बेडकर पार्क, प्लास्टिक काम्प्लेक्स, करडखास, दसौती अम्बेडकर पार्क, दौलतपुर, भिटिया, मनौरी, सिसवारी, गंधार होते हुए इन पार्को में रैली का समापन किया गया।
इस अवसर पर भीम पाठशाला समित संस्थापक रामशंकर आजाद, कोषाध्यक्ष मूलचंद आज़ाद, उपाध्यक्ष अरुन राज भारतीय, रोशनलाल, रामतीरथ, कृष्णनाथ, रामशब्द, अजीत कुमार गौतम, अर्जुन प्रसाद, सुजीत भारतीय, प्रवीन, आकाश आर्य, विकाश, दीपक राव, विद्यासागर, कालीचरन, त्रियुगी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहें।