अज्ञात वाहन के ठोकर से बाईक सवार युवक घायल!

अज्ञात वाहन के ठोकर से बाईक सवार युवक घायल!
बस्ती-वाल्टगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के सरैया गांव के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक बाइक सवार युवक को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिसमें युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और इसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राजगीरों की मदद से उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया हैं।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पकरी अधीन गॉव निवासी 25 वर्षीय सूरज पुत्र फुलचंद जो पुरैना से वापस बाइक से अपने घर की तरफ जा रहा था। अभी ये सरैया गांव के पास पहुंचा ही था, कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वह बुरी से तरह घायल हो गया। घटना देख राहगीरो ने मौके से युवक व बाइक को उठा कर सड़क के बगल करवा कर घटना की जानकारी वाल्टरगंज पुलिस व उसके परिजनो को दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने राजगीरों की मदद से निजी वाहन से जिला अस्पताल लें जाया गया हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल भिंजवा दिया गया हैं तथा इसके वाहन को सुरक्षित रखवा दिया गया हैं।