यातायात पुलिस ने हाईवे पर अवैध कटो को लोहे की स्थाई रेलिंग लगवाकर किया बंद ।
Oplus_16908288
बढ़ते कोहरे के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा हाईवे पर अवैध कटो को लोहे की स्थाई रेलिंग लगवाकर किया गया बंद ।
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस व अन्य यातायात कर्मियों द्वारा बढ़ते कोहरे की वजह से कम दृश्यता के दृष्टिगत एन0 एच0 पर सोनी होटल से बरदहिया बाजार तक अवैध को लोहे की स्थायी रेलिंग लगाकर बंद करवाया गया तथा साइन बोर्डों को साफ करवाया गया ।
यातायात टीम द्वारा यातायात जागरुकता के नियमों के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए। भारी वाहन, ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाया गया तथा नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।
