विश्व हिंदू महासंघ (गौरक्षा प्रकोष्ठ) ने आवश्यक बैठक कर, किया पदाधिकारियों का चयन

0

*विश्व हिंदू महासंघ (गौरक्षा प्रकोष्ठ) ने आवश्यक बैठक कर, किया पदाधिकारियों का चयन!!*

 संत कबीर नगर– आज गौरक्षा प्रकोष्ठ ,विश्व हिंदू महासंघ संत कबीर नगर की एक आवश्यक बैठक नव जीवन चैरिटेबल ट्रस्ट ,मेंहदावल बाईपास , निकट सीटी हॉस्पिटल , खलीलाबाद संत कबीर नगर कार्यालय पर आहूत हुई । जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ डाक्टर मयंक राय ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ बस्ती मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी जी रहे । बैठक में मुख्य अतिथि श्याम नारायण तिवारी ने गौरक्षा प्रकोष्ठ , संत कबीर नगर जिला टीम की घोषणा की । जिसमें श्री राजेंद्र भारती , श्री आलोक राय, श्री आदर्श श्रीवास्तव , श्री स्नेहनिधि श्रीवास्तव, श्री सुशील त्रिपाठी उर्फ सुमित , श्री प्रत्यादित्य राय उर्फ मुन्ना राय, श्री विनीत त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष गौरक्षा संत कबीर नगर एवम श्री एस पी गुप्ता , श्री सतीश चंद शर्मा , श्री दुर्गेश शर्मा , श्री डाक्टर अजीत अग्रहरि , श्री सर्वेश पाठक , श्री पंकज मिश्रा , श्री टी एन मिश्र उर्फ रिंकू ,श्री शिवेंद्र सिंह को जिला मंत्री गौरक्षा प्रकोष्ठ संत कबीर नगर तथा श्री राम मिलन कन्नौजिया को जिला कोषाध्यक्ष गौरक्षा संत कबीर नगर एवम श्री लवकुश पांडे को जिला मीडिया प्रभारी गौरक्षा प्रकोष्ठ , संत कबीर नगर तथा श्री कुंदन श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ , खलीलाबाद एवम श्री आलोक सिंह को खलीलाबाद तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त किया । उक्त आवश्यक बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ , संत कबीर नगर श्री ज्ञान जायसवाल , आदित्य गोस्वामी , तहसील अध्यक्ष , खलीलाबाद , गौरक्षा प्रकोष्ठ , सुमंत उपाध्याय , तहसील अध्यक्ष , धनघटा , गौरक्षा प्रकोष्ठ , संजय कन्नौजिया , प्रदीप कुमार, आनंद राय जी, कुणाल सिंह जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे । उक्त बैठक में आगामी 15 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रयागराज में चलने वाले प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा हुई ।

 

रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...