विद्युत पोल से टकराई बोलेरो पाँच हुए घायल

Oplus_16908288
विद्युत पोल से टकराई बोलेरो पाँच हुए घायल !
बस्ती – रुधौली थाना क्षेत्र के पड़िया हनुमानगंज मार्ग के भीटा खुर्द पड़ाव पर रविवार को एक बोलेरो ग्यारह हजार बोल्ट के खम्भें में अनियंत्रित होकर टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो में सवार एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गये।वहीं बोलेरों के आगले हिस्से के परखच्चें उड़ गये। भीटा खुर्द पड़ाव के लोगों की मदद से सभी को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भिंजवाया गया हैं।
रुधौली थाना क्षेत्र के केरौना गॉव के राकेश पुत्र राम आशीष जो अपने बड़े भाई 30 वर्षीय अवधेश पुत्र रामशीष भाभी गुड़िया व भतीजी आध्या को बस्ती रेलवे स्टेशन से घर ला रहे थे, जो ये सभी हिमाचल प्रदेश से आ रहे थे। अभी ये बीटा पड़ाव के पास पहुंचे ही थे की गाड़ी चला रहे थाना क्षेत्र के सुकरौली के शिव शंकर पुत्र रामचेत से अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल लगे बिजली के पोल में टकरा गई। जिससे पोल खंड खंड टूट गया और बोलेरो के परखच्चें उड़ गये। मौजूद पड़ाव के लोगों द्वारा निजी वाहन से पाचो को बोलोरो से निकाल कर इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया हैं।