विद्यालय में छात्रो ने लगाई रंगोली और दीप कैंडल प्रदर्शनी

विद्यालय में छात्रो ने लगाई रंगोली और दीप कैंडल प्रदर्शनी
संत कबीर नगर – मगहर । स्वामी विवेकानंद ज्ञानपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहर संत कबीर नगर में धनतेरस के शुभ अवसर पर छात्रों एवं छात्राओं द्वारा दीपावली की रंगोली एवं दीप कैंडल का प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान छात्र- छात्रों ने अपनी प्रतिभा व कला का हुनर दिखाया। इस दौरान प्रधानाचार्य निशा दूबे, ई. हरिराम सरोज, सुमन पाण्डेय, संतोष कुमार, अमित कुमार, अर्चना, दीपाली, अमृता, सलोनी, सूर्यकात, सर्वजीत, विक्रम आदि छात्रों की हौसला आफजाई की।