विद्यालय में आयोजित किया गया रंगोली प्रतियोगिता*

*विद्यालय में आयोजित किया गया रंगोली प्रतियोगिता*
आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार को हीरालाल रामनिवास सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद के शिशु से लेकर दशम तक के भैया बहनों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भैया बहनों ने भिन्न-भिन्न आलेखन बनाकर दीपक स्वास्तिक आदि बनाकर दीपक जलाकर दीपावली का स्वागत किया, और शपथ लिया इसमें हम सभी पटाखा नहीं जलाएंगे। निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र नाथ त्रिपाठी प्रथम सहायक श्री जुग्गी लाल जी एवं शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती पूजा सिंह जी ने भैया बहनों को शिशु ग्रुप के यूकेजी के भैया बहन प्रथम स्थान प्रथम के भैया बहनों को द्वितीय स्थान एवं चतुर्थ कक्षा के भैया बहनों को तृतीय स्थान प्रदान किया ।कक्षा छठवीं से दशम तक के भैया बहनों में कक्षा नवम के भैया बहन प्रथम स्थान दशम के भैया बहनों ने द्वितीय स्थान एवं अष्टम के भैया बहनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आराध्या कसौधन देवांशी यादव ,साक्षी दीपशिखा वंदना चौधरी, वंशिका चौधरी ,खुशी चौधरी आरुषि सिंह ,अंशिका दुबे आदि लोगों ने स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया।