ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत !!

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत !!
बस्ती-पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बॉयपोखर मचखिरिया गॉव के पास डाऊन ट्रैक किमी संख्या 565/246 के मध्य एक अज्ञात क्षतविछत बुजुर्ग का शव मिला हैं। जिसकी सूचना पर रविवार की दोपहर में कंट्रोल रूम से मिले सूचना पर पहुँचे आरपीएफ जवान रविन्द्र प्रसाद यादव मय टीम ने शव को ट्रेक से हटा कर कब्जे में लिया गया।
आरपीएफ जवान रविन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि वॉयपोखर मचखिरिया गांव के डाउन ट्रेक से गुजर रही ट्रेन किमी संख्या 565/24-26 के मध्य एक अज्ञात बुजुर्ग का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया हैं। जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष तथा शरीर पर गेरुवा वस्त्र धारण किये थे। जिनके जेब से ऐसा कुछ भी नहीं मिला हैं, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके। कहा कि भीड़ व स्थानीय लोगों से शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया,पर शिनाख्त नही हो पायी है।