स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं कम्बल बितरण का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं कम्बल बितरण का हुआ आयोजन !
नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का करें किसान प्रयोग !
बस्ती- मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के धौरहरा गोचना गॉव में मानव चिकित्सा स्वास्थ्य अभियान एवं सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण, इफकों किसान गोष्ठी एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन क़िया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी शुभम विश्वकर्मा रहें।
मुण्डेरवा के धौरहरा गोचना गॉव में लगभग दो सौ लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सलाह एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया हैं। इसके बाद राज्य विपणन प्रबंचक अभिमन्यु राय एवं शुभम विश्वकर्मा द्वारा नवीनतम एवं उत्कृष्ट उत्पाद नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया गया। श्री विश्वकर्मा ने दानेदार यूरिया एवं डीएपी से होने वाले नुकसान को प्रमुखता से बतलाया गया। ईफ्को नैनो यूरिया तरल एवं नैनो डीएपी तरल के प्रयाेग विधि की जानकारी देते हुए कहा कि नैनो द्वारा बीज शोधन और जड़ शोधन एवं खड़ी फसल में नैनो यूरिया, डीएपी के साथ सागरिका का दो चार एमएल प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करने पर उत्पादन में काफी अच्छी वृद्धि होती हैं। मृदा के स्वास्थ्य में सुधार, जल एवं वायु प्रदूषण में कमी, फसल के उत्पादन एवं गुणवत्ता में वृद्धि के छिडकाव की जानकारी दिया हैं। इसके बाद राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय एवं शुभम विश्वकर्मा द्वारा शिविर में लगभग दो सौ लोगो के मध्य कम्बल का वितरण किया गया हैं।
इस अवसर पर सचिव श्याम दीपक पासवान, निखिल द्विवेदी, आलोक यादव, संजय मौर्या, रवि कुमार, गुलाब, रोशनलाल, प्रतिज्ञा कुमार, दिनेश चन्द, पप्पू, सीमा, साधना, बंदना, विष्णु कुमार सहित लोग मौजूद रहें।