स्व.पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के 6 वी पुण्यतिथि पर वैदिक मंत्रों के साथ ग्राम भिटहा में शांति पाठ का हुआ आयोजन

0

स्व.पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के 6 वी पुण्यतिथि पर वैदिक मंत्रों के साथ ग्राम भिटहा में शांति पाठ का हुआ आयोजन

पुरोहितों को दान और सैकड़ों गरीबों मे अंगवस्त्र,नगदी व फलाहार का हुआ वितरण

चतुर्वेदी विला’ की मुखिया की अगुवाई में पूरे परिवार ने सुंदर काण्ड के बाद आयोजित आरती में लिया हिस्सा

 

 

संतकबीरनगर । आज चतुर्वेदी परिवार के पैतृक गांव भिटहा में आधुनिक, रोजगार परक और तकनीकी शिक्षा के प्रणेता स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की छठवीं पुण्यतिथि “चतुर्वेदी विला” परिसर मे भावपूर्ण ढंग से मनाई गई। शैक्षणिक गलियारे के इस दिवंगत जन नायक को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे शुभचिंतकों के चेहरे पर दिखे श्रद्धा, सम्मान एवं विरह के मिले जुले भाव इस शख्सियत के कद का अहसास करा रहे थे । पूर्वांचल के कोने कोने से पहुंचे सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक लोगों के साथ ही एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने शैक्षणिक जगत के पितामह को श्रद्धा और सम्मान के साथ श्रृद्धांजलि अर्पित किया। शांति पाठ और सुंदर काण्ड के अमृत आयोजन की समाप्ति के बाद ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ की दिल मे टीस लिए जब चतुर्वेदी परिवार अपनी श्रृद्धांजलि देने के लिए स्व.पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र के सामने पहुंचा तो पूरा परिवार उन्हे याद करके भावुक हो उठा।पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एस आर के एमडी. राकेश चतुर्वेदी,पं जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी के साथ ही परिवार की बहुएं सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी और रजत चतुर्वेदी भी कुछ समय के लिए नम आंखों से स्व चतुर्वेदी को याद करते हुए भावुक दिखे। परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी ने अपनी दोनों बहुओं सविता चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी के साथ शांति पाठ में शामिल पुरोहितों और अन्य ब्राम्हणों में अंगवस्त्र और दक्षिणा भेंट किया। बाद में सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बड़े भाई पूर्व विधायक जय चौबे, जनार्दन चतुर्वेदी और अपने अनुज राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी के साथ मौके पर मौजूद क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों गरीब महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में अंग वस्त्र नकद धनराशि, और फलाहार वितरित किया। इससे पहले भतीजे पूर्व सदर विधायक जय चौबे की देखरेख मे स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के दोनो पुत्रों डा उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं राकेश चतुर्वेदी के साथ ही बहुएं सविता चतुर्वेदी एवं शिखा चतुर्वेदी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने स्व. पिता के आत्मा की शान्ति के लिए अनुष्ठान भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के निर्देशन और पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख श्रीपत यादव, निहाल चंद्र पांडेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, महेंद्र पासवान, साजिद प्रधान गजेंद्र पाण्डेय बृजेश चौधरी,रामजी चौधरी आनंद ओझा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...