सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास।

0

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास।

12वी की सृष्टि मौर्या 90.2% तथा 10वीं के यशवीर त्रिपाठी 97.6% अंक लाकर बने स्कूल टॉपर।

चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने दी बच्चों को शुभकामनाएं

ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य

संतकबीरनगर -आज दिनांक 13 मई 2025 को सी0बी0एस0सी0 बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी, खलीलाबाद के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। शानदार परिणामों के साथ एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ अपने परिश्रम का फल प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार और अभिभावकों का भी सर गर्व से ऊंचा कर दिया।
10वीं कक्षा में छात्र यशवीर त्रिपाठी ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया, वहीं 12 वीं कक्षा की छात्रा सृष्टि मौर्या ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, 12 वीं की हिमांशी पांडे ने दूसरा स्थान और आदित्य पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट के छात्र आर्यन पांडे ने भी 89.8 प्रतिशत अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय परिसर में परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी तथा प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव द्वारा सभी टॉपर छात्रों को फूलो की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों ने कठिन परिश्रम और अथक प्रयास के बल पर यह सफलता हासिल की है, जो अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने सभी सफल छात्र छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके गौरवशाली भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय में इस सफलता को लेकर हर्ष का माहौल बना रहा और अभिभावक भी अपने बच्चों की सफलता से परिजनों के चेहरे खुशी से खिले दिखे दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...