स्कूल जा रही छात्रा के साथ शोहदे करते थे रोज छेडखानी!!पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर किया कार्रवाई की मांग!!

स्कूल जा रही छात्रा के साथ शोहदे करते थे रोज छेडखानी!!पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर किया कार्रवाई की मांग!!
बस्ती- मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के खझौला चौकी अर्न्तगत एक गांव की स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत, गालियां व धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अश्लील हरकत और धमकी देने वाले गॉव के ही कृष्ण गोपाल गुप्ता और कमलेश के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री कक्षा 10 की छात्रा हैं जो इन शोहदो ने विगत 8 अक्टूबर को स्कूल जाते समय मिली धमकी और अश्लील हरकत के कारण मेरी नाबालिग 15 वर्षिया बेटी भय बश स्कूल नहीं जा रही है। घटना की सूचना मुण्डेरवा थाने को लिखित में दिया था, किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने से कृष्ण गोपाल गुप्ता और कमलेश का मनोबल बढ गया है। वे देख लेने आदि की धमकियां दे रहे हैं। कहा कि इन सबके विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किया जाय।