सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रसून शुक्ला ने 92 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में किया टॉप

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रसून शुक्ला ने 92 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में किया टॉप
बस्ती –सरस्वती विद्या मंदिर रामबॉग के छात्र प्रसून शुक्ला ने 462/500 अंक लाकर विद्यालय व परिवार का मान बढ़ाया हैं। ये हाईस्कूल में 92 प्रतिशत अंक के साथ टॉपरों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया हैं। प्रसून शुक्ला के घर पहुंच कर क्लास टीचर हरिवंश शुक्ल द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया हैं। ये छात्र ग्रामीण क्षेत्र के भादी बुजुर्ग का निवासी हैं।
प्रसून के इस उपलब्धि पर बाबा हरिप्रसाद शुक्ल, बड़े पिता रामप्रकाश शुक्ल, शिवकान्ती शुक्ल, पिता सूर्यप्रकाश शुक्ल, मॉ सीमा शुक्ल, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह, अजय विश्वकर्मा, शशॉक कुमार ऊर्फ कक्कू शुक्ल, रीना राव त्यागी, बंदना शुक्ला, पीएम सिंह, ग्राम प्रधान फुलवारी लाल, ग्राविअ प्रियंका यादव सहित लोगो ने बधाई दिया हैं।