साऊंघाट के ग्राम सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ पीडी ने किया संयुक्त बैंठक

साऊंघाट के ग्राम सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ पीडी ने किया संयुक्त बैंठक
बस्ती-ब्लाँक सभागार साऊंघाट में परियोजना निदेशक राजेश कुमार जायसवाल द्वारा ग्राम सचिव एवं तकनीकी सहायकों के साथ संयुक्त बैंठक किया गया। बैंठक में ग्राम पंचायतों में होने वाले समस्त विकास कार्यों की समीक्षा किया गया। पीडी ने कहा कि बस्ती जिले में आवास के लिए कुल 123877 लाभार्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें से सेल्फ आवेद 75906 किया गया है। पीडी ने ग्राम सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेल्फ आवास के आवेदनो का गांव में पहुंच कर पात्र लाभार्थियों का चयन करें। कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी आवास से वंचित न रह सके और अपात्र को आवास न मिल सके। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न किया जाय। पीडी ने कहा कि राज्य वित्त एवं 15 वें वित्त के पैसे से ग्राम पंचायत में विकास कार्य सहित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत कार्य अवश्य कराया जाय। जिससे विद्यालय खुलने में बच्चों को हर सुविधा मिल सके। पीडी ने कहा कि लगातार सफाई कर्मचारियों की शिकायतें मिल रही है। उनके द्वारा बेहतर कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सफाई कर्मियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में कार्य नहीं करेगा, उसके खिलाफ सस्पेंशन नहीं बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने ग्राम पंचायत में साफ सफाई समेत बेहतर कार्य कर गांव को स्वच्छ सुंदर बनाएं।पीडी ने कहा कि फैमिली आईडी का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।
इस मौके खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत नंदलाल राम, अखिलेश वर्मा, रमाकांत चौधरी, राकेश पाण्डेय, रीता चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, प्रियंका यादव, लालजी कन्नौजिया, सुशील कुमार, मनोज कुमार वर्मा, पूनम शर्मा, विवेक श्रीवास्तव सहित लोग मौजूद रहे।