संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा चयनित कृषकों में किया गया सरसों की मिनी किट बीज का वितरण !

संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा चयनित कृषकों में किया गया सरसों की मिनी किट बीज का वितरण !
संत कबीर नगर– संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल बस्ती अविनाश चंद्र तिवारी द्वारा राजकीय बीज भंडार बुद्धा कला में चयनित कृषकों को सरसों की मिनी किट बीज वितरण किया गया।
उन्होंने कृषकों को तिलहनी फसलों में गंधक एवं जिप्सम का प्रयोग करने हेतु कहा, जिससे कि उनको अधिक उत्पादन तथा अच्छी क्वालिटी का तेल प्राप्त करने में सहायक होता है। इसके पश्चात ग्राम तेनुहारी दोयम मे कृषक संतोष कुमार द्वारा सुपर सीडर के माध्यम से सरसों की बुवाई कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि धान की कटाई के उपरांत सुपर सीडर से बुवाई करने पर कम लागत आती है। इसके बाद कृषक श्रीमती यशोमती ग्राम छपिया छितौना मे कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। इसमें कृषक द्वारा एक ट्रैक्टर, एक हे रैक, बेलर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर क्रय किया गया तथा कृषि विभाग से 24 लाख का अनुदान मिला। उन्होंने साथ ही साथ उर्वरक वितरण की निरीक्षण हेतु चूरेब स्थित एक प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने पाया कि खाद का वितरण ठीक प्रकार से हो रहा था। उन्होंने हिदायत दी कि ओवर रेटिंग की शिकायतें प्राप्त न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव उपस्थित रहे!