संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती पर लगा विशाल मेला व विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती पर लगा विशाल मेला व विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
बस्ती-
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के संत शिरोमणि रविदास चैरीटेबल ट्रस्ट संत रविदास मंदिर अमौली में वृहस्पतिवार को एक विशाल मेले एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि महादेवा विधायक दूधराम व उपजिलाधिकारी अयोध्या श्रेया भारती रही हैं। अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज एवं बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
विधायक महेन्द्रनाथ यादव एवं दूधराम ने कहा कि रविदास जी समाज में फैली ऊंच-नीच, भेदभाव, छुआछूत व पाखंड के प्रबल विरोधी थी। जिन्होंने समानता, प्रेम और न्याय पर आधारित एक समाज की परिकल्पना किया, जहॉ पर सभी को भोजन व सम्मान मिल सकें की आवाज उठाई। उपजिलाधिकारी श्रेया भारती ने कहा कि संत रविदास जी का जीवन व विचार हमें सामाजिक समरसता और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार, पूर्व विधायक रामजियावन, जगवीर सिंह, डॉ० आशिष कुमार गौतम ने कहा कि संत रविदास जी एक सत्यनिष्ठ, कर्मनिष्ठ, धर्मनिष्ठ प्रवृत के साथ ही एक समाज सुधारक थे। समाज में फैली बुराइयों की खाइयों को पाटने तथा समता मूलक समाज की संरचना किया हैं।
संत शिरोमणि रविदास मंदिर अमौली में क्षेत्र के अमौली, करही, बड़ेरिया बुजुर्ग, हड़िया, भरवलिया, मरवटिया, महुड़र, मंझेरिया, कोल्हुआ, खझवा, सबदेइया कला एवं बड़कुइया के विमान पहुँचें। जहॉ पर प्रबंधक उदयराज कुँवर, इं राजेन्द्र प्रसाद, किशोरीलाल, रामकुमार प्रेमी, जगजीवनराम, नंदलाल आजाद, रविप्रताप, विश्राम प्रसाद द्वारा विमान पर फुल की वर्षा कर स्वागत किया गया हैं।
इस अवसर पर प्रदीपलाल गौतम, नेबूलाल बौद्घ, बलराम यादव, संजीव कुमार यादव, अमर कन्नौजिया, डॉ० दिनकर, रामनरायन, भगवानदास विश्वकर्मा, ममता, खुश्बू, पूनम गौतम, रामसुरेश राना, अरूण राना, महेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहें।