संत कबीर नगर- ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत ।
Oplus_16908288
ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत ।
धनघटा चौक पर हुआ हादसा ।
धनघटा, सन्तकबीर नगर ।
धनघटा चौक पर रविवार दोपहर कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर लौट रही इंटरमीडिएट की छात्रा ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी। घायल अवस्था मे छात्रा को सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने घायल 17 वर्षीय छात्रा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते मे ले जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार हैसर बाजार निवासी धर्मेंद्र की 17 वर्षीय बेटी अंकिता इंटरमीडिएट की छात्रा है। वह रविवार के दोपहर धनघटा से कोचिंग पढ़ कर साइकिल से घर लौट रही थी। जब वह धनघटा चौक पर पहुंची तो हैसर बाजार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। चौराहे पर हुई घटना के बाद भीड़ लग गयी। काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर के नीचे से छात्रा को बाहर निकाला गया। उसे आनन फानन में सीएचसी हैंसर भेजा गया। जहां छात्रा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। मौत की खबर से स्वजनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने कहा कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
