संत कबीर नगर – तेज रफ़्तार बोलोरो ने बीती रात्रि 14 वर्षीय युवक की ली जान।
Oplus_16908288
तेज रफ़्तार बोलोरो ने बीती रात्रि 14 वर्षीय युवक की ली जान।
युवक की मौत को लेकर गमगीन हुई पूरे गांव की जनता, पहुंची सैकड़ों की संख्या में जिला चिकित्सालय।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को जिला चिकित्सालय अंतर्गत कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के बाहर का पूरा माहौल उस समय पूरी तरह से गमगीन हो गया।
जब एक 14 वर्षीय नाबालिक युवक की लाश का पोस्टमार्टम होने के लिए लाई गई। मृत्यु की जानकारी होने रिश्तेदारों के अलावा पूरे गांव की जनता।
आपको बताते चले की 19 नवंबर रात्रि करीब 8:00 बजे 14 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र रामचरण यादव तथा 17 वर्षीय साहिल यादव पुत्र राम करन उक्त दोनों युवक ग्राम चदनी पड़री, समदहा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर के स्थाई निवासी है।
दोनों युवक खलीलाबाद किसी कार्यवस गए थे ! रात्रि 8:00 दोनों युवक प्रमोद और साहिल अपने गांव चांदनी के लिए वापस लौट रहे थे साहिल मोटरसाइकिल चला रहा था। दोनों युवक बालूशासन पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार से गाड़ी नंबर UP 13 BF 8227 की बोलोरो पीछे से टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर दोनो युवक बुरी तरह से घायल हो गये। आधार कार्ड से दोनों युवकों की पहचान हो सकी। आनन फानन में दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया।
मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा प्रमोद यादव को मृत घोषित कर दिया पुनः खलीलाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया, जब की दूसरे युवक साहिल यादव का इलाज अभी भी चल रहा है जब की उसकी भी हालत गंभीर है। वहीं बोलोरो को पुलिस अपने कब्जे में लेकर कोतवाली खलीलाबाद में रखा है।
