संत कबीर नगर – SIR. को लेकर BLO की कार्यप्रणाली से नाराज़ सपाईयों ने DM को दिया ज्ञापन।
Oplus_16908288
SIR. को लेकर BLO की कार्यप्रणाली से नाराज़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संतकबीर नगर-
दिनांक 19 नवंबर 2025 को SIR. को लेकर BLO की कार्यप्रणाली से नाराज़ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम, वरिष्ठ नेता जयराम पाण्डेय ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ DM के दिया ज्ञापन दिया
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा बिहार चुनावों में विश्व बैंक से 14 सौ करोड़ रुपया कर्ज लेकर बिहार में बंटवाया और सबसे बड़ा गड़बड़ तब किया जब SIR के तहत OBC,SC, ST, तथा अल्पसंख्यक लोगों का वोट खत्म करने की साजिश है।
जनपद में जितने भी BLO नियुक्त किए गए है वह सही ढंग से अपना कार्य नहीं कर रहे है उनका कार्य है कि पति घर घर जाकर उनके परिजनों का एक-एक फॉर्म sir का भरा में और उसको सम्मेद करें लेकिन वो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं किसी चाय की दुकान पर किसी चौराहे पर बैठकर एक जगह से लोगों को फार्म वितरित करके अपना काम कर रहे हैं अगर लोगों को जानकारी नहीं होगा तो किस तरह से लोग अपना फॉर्म भरकर BLO को देगे।
आज इन्हीं सब समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय से समाजवादी पार्टी दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम व वरिष्ठ नेता जयराम पाण्डेय द्वारा शिकायती पत्र सौंपा गया।
