संत कबीर नगर- रेलवे विभाग ने किसानों का 130 फिट जमीन का मुआवजा देकर 133 फिट किया कब्जा।
Oplus_16908288
रेलवे विभाग ने किसानों का 130 फिट जमीन का मुआवजा देकर 133 फिट किया कब्जा।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन (चौधरी नरेश टिकैत) संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश चौधरी द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी आलोक कुमार को जनपद की ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया।
आपको बताते चले की जनपद संत कबीर नगर अंतर्गत खलीलाबाद से बलरामपुर नई रेल लाइन निर्माण में ग्राम सभा मलोरना तहसील खलीलाबाद अंतर्गत रेलवे विभाग द्वारा पहले तो किसानों से 130 फीट जमीन अधिग्रहण किया गया है तथा 130 फीट पर ही पत्थर गाड़ा गया। इस पर दो बार प्रशासन भी हुआ। इसके हिसाब से मुआवजा प्रतिकर प्राप्त भी हुआ, बाद में रेलवे विभाग द्वारा 133 फीट पर पत्थर गाड़ कर जमीन एक्वायर कर लिया गया, अगर रेलवे विभाग को 3 फीट ज्यादा जमीन चाहिए तो उसका सरकारी रेट से किसानों को मुआवजा दे ।
इस पर अगर न्याय नहीं किया गया तो आने वाले समय में हमारा संगठन एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
