संत कबीर नगर – रेलवे क्रॉसिंग पार करके समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
Oplus_16908288
रेलवे क्रॉसिंग पार करके समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
दिनांक 18 दिसंबर 2025 को जनपद अंतर्गत खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।
आपको बताते चले को खलीलाबाद नगर पालिका अंतर्गत विधियांनी मोहल्ले के रहने वाले छेदीलाल श्रीवास्तव की आज रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। शाम को बस्ती की तरफ से आने वाली 04:15 बजे की ट्रेन बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस अनेक कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद था छेदीलाल श्रीवास्तव कहीं जा रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय उन्हें आती हुई ट्रेन दिखाई नहीं दी।

इसी दौरान बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12565 की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शरीर के कई हिस्से कट गए।
मृतक छेदीलाल श्रीवास्तव रजिस्ट्री कार्यालय में मुंशी के पद पर कार्यरत थे और अपने क्षेत्र में एक सरल और जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
