संत कबीर नगर – पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों की कार्यकुशलता में वृद्धि हेतु आधुनिक सामाग्री का किया गया वितरण !

0

Oplus_16908288

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों की कार्यकुशलता में वृद्धि हेतु आधुनिक सामाग्री का किया गया वितरण !

संत कबीर नगर –

पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में जनपद के समस्त पुलिस थानों की कार्यकुशलता और लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावी ढंग से बनाए रखने के उद्देश्य से आधुनिक उपकरण और आवश्यक सामग्री वितरित की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्लास्टिक कुर्सी, कम्प्यूटर मेज, कम्प्यूटर रिवाल्विंग चेयर, स्टील अलमारी, पेन ड्राइव व पानी गिलास व पर्याप्त मात्रा में स्टेशनरी किट और रिकॉर्ड रखने हेतु उच्च गुणवत्ता वाले रजिस्टर विरतरित किए गए ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य ज़िले की कानून व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाना है । यह सामग्री वितरण इसी दिशा में एक कदम है । आधुनिक उपकरण हमारे पुलिस कर्मियों को त्वरित और सटीक कार्रवाई करने में सहायता करेंगे, जिससे आम जनता को बेहतर पुलिस सेवाएँ मिल सकेंगी।”
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों (SHO/SO) को निर्देश दिया कि वे वितरित सामग्री का सदुपयोग सुनिश्चित करें और उसके उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान दें । इस पहल से थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति आने की उम्मीद है ।
संतकबीरनगर पुलिस भविष्य में भी पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण और थानों के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...