संत कबीर नगर – पौली में सिध्धेश्वरी माता मंदिर का ताला तोड़ आभूषण की चोरी !
Oplus_16908288
पौली में सिध्धेश्वरी माता मंदिर का ताला तोड़ आभूषण की हुई चोरी !
चोरो ने निकट हनुमान मंदिर व एक चश्मे की दुकान को बनाया निशाना !
धनघटा- सन्तकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौली पुलिस चौकी से मात्र बीस मीटर दूरी पर स्थित सिध्धेश्वरी माता मंदिर में रविवार की रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरो ने माता जी की मूर्ति पर पहनाए गए सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वही मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़ उसमे रखा नगदी उठा ले गए। मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़ते समय आवाज सुनकर पुजारी की पत्नी की नींद खुल गयी। शोर मचाने पर चोर भागने में सफल हो गए। इस बीच सूचना पर पुलिस व मंदिर समिति के सदस्य व पदाधिकारी मोके पर पहुंच गए। सोमवार की सुबह मंदिर के निकट एक चश्मे की दुकान का भी ताला टूटा मिला। लेकिन उक्त दुकान में गायब हुए सामानों की जानकारी नही मिल पाई।
पौली पुलिस चौकी के नाक के नीचे चोरो ने देवी देवताओं के मंदिर को भी नही बख्शा। क्षेत्र में श्रद्धा का केंद्र माँ सिध्धेश्वरी के मंदिर का मुख्य गेट का ताला तोड़ चोर मंदिर के गर्भ गृह में घुस गए। उस समय मंदिर के पुजारी बृजलाल तिवारी वैवाहिक समारोह में गए हुए थे। रात में उनकी पत्नी मंदिर स्थित अपने आवास पर सो रही थी। रात में लगभग बारह बजे चोरो ने सिध्धेश्वरी माता मंदिर में घुस कर प्रतिमा पर पहनाई गयी सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वहां रखे दान पात्र में रखे नगदी को चोर अपने साथ ले गए। मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर रखे दान पात्र का ताला चोरो ने जैसे तोड़ा वहां सो रही पुजारी की पत्नी की नीद खुल गयी। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक चोर भागने में सफल हो गया। शोर सुनकर पुलिस व मंदिर समिति के सदस्य भी पहुंच गए। मंदिर के कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रात में ही चोरी की तहरीर पुलिस चौकी को दी जा रही थी। लेकिन चौकी प्रभारी नन्दू गौतम ने सुबह तहरीर लेने की बात कहकर समित के सदस्यों को घर भेज दिया। सोमवार की सुबह होने पर
मालूम हुआ कि मंदिर के निकट काफी दिनों से बंद पड़ी शिवशंकर के चश्मे की दुकान का ताला टूटा मिला। दुकान से क्या गायब हुए इसकी अब तक जानकारी नही होपायी है। उक्त दुकान पर विवाद होने के बाद वह काफी दिनों से बंद चल रही है। मंदिर में राम चरित मानस समिति के पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह तहरीर देने गए चौकी पर लोग पहुंचे लेकिन चौकी प्रभारी के मौजूद न होने पर तहरीर नही दिया जा सका। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जेपी दुबे ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में किसी नशेड़ी व्यक्ति को जाते हुए देखा गया। पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
