संत कबीर नगर – पौली ब्लाक में तैनात कनिष्क लिपिक की मार्ग दुर्घटना में मौत !
Oplus_16908288
पौली ब्लाक में तैनात कनिष्क लिपिक की मार्ग दुर्घटना में मौत !
धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर तामा के निकट हुई घटना !
घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल !
धनघटा- सन्तकबीर नगर ।
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर तामा गांव के निकट बृहस्पतिवार की सुबह दो बाइको के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार 50 वर्षीय विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार 25 वर्षीय युवक घायल हो गया। लिपिक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घायल हुए युवक को सीएचसी हैंसर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बेला बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय लाल साहब यादव पुत्र हरिवंश यादव पौली ब्लाक में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत थे। बृहस्पतिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपने ड्यूटी स्थल पर जाने के लिए घर से बाइक द्वारा निकले। जब वह धनघटा थाना क्षेत्र के तामा गांव के निकट राम जानकी मार्ग पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइको पर बैठे सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी लाल साहब यादव के परिजनों को मिली तो वह पहुंचे और उठाकर उनको गोरखपुर जिले के सिकरीगंज में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने लाल साहब को मृत्यु घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचे। यहां भी डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार घायल युवक 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता निवासी खाजो को लोग सीएचसी मलौली लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लाल साहब यादव अपनी साइड से धनघटा की ओर आ रहे थे। उसी समय सिकरीगंज की ओर जा रहे अभिषेक गुप्ता एक ट्रक को ओवरटेक कर के आगे पहुंच गए जहां लाल साहब की बाइक से टक्कर हो गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक 50 वर्षीय लाल साहब यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिता हरवंश यादव हैंसर ब्लाक में एडिओ आईएसबी के पद पर नियुक्त थे। ड्यूटी के दौरान पिता की मौत के बाद लाल साहब यादव ने वर्ष 2008 में हैंसर ब्लाक में कनिष्ठ लिपिक पद पर ज्वाइनिंग मिली। मिलनसार स्वभाव के धनी श्री यादव हैंसर के साथ पौली व नाथनगर में अपनी सेवा दे चुके थे। मौत की खबर लगते ही बीडीओ पौली श्वेता वर्मा, बीडीओ हैंसर केके दूबे, सीओ अभयनाथ मिश्र, तहसीलदार धनघटा राम जी, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दुबे एवं बड़ी संख्या में ब्लाक कर्मी प्रधान आदि लोग सीएचसी मलौली में पहुंचकर शोक प्रकट किया।
