संत कबीर नगर – नगर पालिका परिषद अतिक्रमण के नाम पर कर रहे हैं व्यापारियों का शोषण।
Oplus_16908288
नगर पालिका परिषद अतिक्रमण के नाम पर कर रहे हैं व्यापारियों का शोषण।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के खलीलाबाद नगर अध्यक्ष द्वारा अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिए मांग पत्र।
आपको बताते चले की जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद शहर के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ जिला अधिकारी से मिले और शहर की समस्याओं से उनको अवगत कराया।

(1) नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जिससे व्यापारी पूर्णत भयभीत और आक्रोशित हैं नाली या नाली के अंदर टीन छाजन और नाली कवर्ड पत्थर को जेसीबी लगाकर जबरन तोड़ा गया।
जिससे व्यापारियों में काफी व्याप्त है अधिशाषी अधिकारी अधिकारी द्वारा चिन्हित करके कुछ गिने चुने व्यापारियों के दुकानों पर जबरियां तोड़फोड़ कराया गया है जो की न्याय संगत नहीं है। उसको तत्काल रोक लगाई जाय
(2) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की दुकाने कई जगहों पर ना होने के कारण खलीलाबाद नगर की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनका राशन लेने के लिए तीन से चार किलोमीटर जाकर राशन की दुकान पर राशन लेना पड़ रहा है पिछले कई वर्षों से कुछ दुकानों पर राशन का आवंटन ना होने के कारण जनता दूसरे स्थान पर जाकर राशन लेना पड़ता है।जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है
(3) गोरखपुर रोड पुरानी सब्जी मंडी में नगर पालिका परिषद द्वारा दुकानों का निर्माण कराया गया था लोक निर्माण विभाग की आपत्ति के बाद उक्त दुकानों का आवंटन अभी तक नहीं किया गया है मगर कुछ दुकानों पर नगर पालिका की मिली भगत से अनधिकृत रूप से कब्जा किया गया है जो की नियमानुसार पूर्णता गलत है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से धन उगाही कराकर उक्त दुकानों को बिना आवंटन के कब्जा कर दिया गया है मौके पर सारे दुकानों में समान भरे पड़े हुए हैं
(4) बसपा सरकार में काशीराम आवास कॉलोनी बनाया गया था जिसकाआवंटन समाज के गरीब असहाय लोगों को आवंटन कर बसाया गया था मगर धीरे-धीरे का काशीराम आवास में रह रहे रुम मालिकों के द्वारा बाहरी को रुम किराए पर दिये जाने से बाहरी लोगों के द्वारा अपराधी घटनाएं आए दिन होती हैं जिससे बगहियां एवं इंडस्ट्रियल एरिया और काशी राम आवास काफी प्रभावित होता है। उक्त कॉलोनी की पात्रता की पुनः जांच कर कर पात्र व्यक्तियों को आवंटन करना नितांत आवश्यक है जिससे अपराध को रोका जा सके।
