संत कबीर नगर – लूट की घटना का 24 घण्टे में पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार।

Oplus_16908288
लूट की घटना का 24 घण्टे में पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार।
धनघटा थाना क्षेत्र के खैराटी गांव के निकट महिला का मंगल सूत्र लूटने की हुई थी घटना
धनघटा -संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम खैराटी के निकट शिवचर्चा से वापस लौट रही महिला का मंगल सूत्र लूटने की घटना में शामिल दो बदमाशों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गए बदमाशो के पास से एक अदद कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल व एक पल्सर बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को जेल/न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गुरुवार को दोपहर धनघटा थाने पहुंची ग्राम खैराटी की महिला लक्ष्मीना पत्नी रामजी द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह अपनी देवरानी के साथ पिछले तीस सितंबर को शिवचर्चा में हिस्सा लेने के बाद वापस घर लौट रही थी। रास्ते मे बाइक पर बैठे दो अज्ञात लोगो ने गले मे पहने मंगल सूत्र को लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश के लिए प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दूबे के नेतृत्त्व में गठित टीम में शामिल बंसवारी गांव पुलिस चौकी इंचार्य आशुतोष मणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल रमेश मिश्रा, कांस्टेबल सत्यम, जितेन्द्र यादव, संदीप यादव, प्रवीण द्वारा लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। टीम ने 24 घण्टे के भीतर शुक्रवार को घटना में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछ ताछ में दोनों ने घटना में शामिल होने की बात बताई। पकड़े गए व्यक्ति के पास से लूटी महिला का मंगलसूत्र, एक कट्टा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस, मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक को बरामद कर बरामद कर लिया। धनघटा थाने पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति 5 के तहत त्वरित कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम दुघरा तिवारी निवासी प्रभुनाथ राय पुत्र अयोध्या व आलोक राजभर पुत्र अशोक के रूप में हुई। सुसंगत धाराओं में मुकदमा तरमीम करते हुए अभियुक्तों को जेल/न्यायालय रवाना कर दिया गया। मौके पर मौजूद पीड़ित महिला लक्ष्मीना ने मिशन शक्ति की तारीफ करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना किया।