संत कबीर नगर- लेखपाल द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना का पीड़ित ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन।

0

Oplus_16908288

लेखपाल साहब ने पीड़ित पर दिखाई मेहरबानी ,कहा रामसेवक का शौचालय बनवा दू, फिर तुम्हारा खेत जोतने दूंगा। 

हल्का लेखपाल द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य

संत कबीर नगर-

आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को पीढ़ी द्वारा हल्का लेखपाल पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र।

आपको बताते चले की ग्राम धर्मसिंघवा टप्पा पटना परगना वासी पूर्व तहसील मेंहदावल जिला संतकबीर नगर पीड़ित केशव प्रसाद पुत्र चिन्नी लाल के गाटा संख्या 150/0.350 एवं गाटा स0 151, 22/0470 हे0 संक्रमणीय भूमिधरी है।

पीड़ित के भूमिधरी उक्त की पैमाइश धारा 24 रा0 स0 के अंतर्गत करवाने से पता चला कि विपक्षी रामसेवक पुत्र पुनवासी सोनू मोनू की पत्नी द्वारा प्रार्थी की भूमिधरी की जमीन लगभग दो मंडी जबरियां अवैध तरीके से शौचालय एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है।

पीड़ित ने उक्त गाटा के संबंध में न्यायालय सीनियर जज, जूनियर डिवीजन, संत कबीर नगर मु0 नं0- 06/25 केशव बनाम रामसेवक आदि में दिनांक 4 जनवरी 2025 को स्थगन हुआ।

उक्त स्थगन आदेश में विपक्षी को अवैध निर्माण करने से न्यायालय द्वारा मना किया गया। प्रार्थी के जुताई बुवाई करने में विपक्षी गढ़ द्वारा अवैध हस्तक्षेप करने से मना किया गया।

दिनांक 05/11/2025 को अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर के साथ जब खेत की जुताई शुरू किया, तो विपक्षी द्वारा ट्रैक्टर के सामने महिलाओं को आगे करके खेत को जोतने में अवरोध उत्पन्न कर गया। प्रार्थी का खेत वर्तमान समय में खाली पड़ा है, जबकि विपक्षी गण अवैध कब्जे वाली भूमि पर जुताई बुवाई कर रहे हैं।

प्रार्थी ने उक्त अवैध कब्जे के संबंध में कई बार थाना दिवस, तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन हल्का लेखपाल धनंजय सिंह जिनका तकिया कलाम है  सूखा पेड़ को हरा कर देते है ऐसे लेखपाल विपक्षियों द्वारा कर रहे साजिश में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लेखपाल विपक्षियों का पक्ष ले रहे है।

विपक्षी काफी मनबढ़ एवं दबंग किस्म के व्यक्ति हैं विपक्षियों से प्रार्थी के पूरे परिवार को जान का खतरा बना है और हमेशा डर बना रहता है भविष्य में प्रार्थी के या उसके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके सारी जिम्मेदारी विपक्षियों की होगी हैं।

राजस्व विभाग द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना किया जा रहा है ऐसी स्थिति में प्रार्थी की भूमि धरी की जुताई बुवाई में विपक्षियों के अवैध हस्तक्षेप को रोका जाना तथा विपक्षियों द्वारा प्रार्थी की भूमिधरी पर अवैध तरीके से कब्जा की गई भूमि पर शौचालय व बाउंड्रीवॉल निर्माण करने से तत्काल रोका जाए।

जो कि न्याय संगत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...