संत कबीर नगर – खलीलाबाद बाईपास पर हुए गोलीकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया पर्दाफाश।

0

Oplus_16908288

हत्या के प्रयास के मामले में 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद ।

संत कबीर नगर – 

दिनांक 1 दिसम्बर की रात्रि कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत बाईपास पर एक युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां से फायरिंग हुआ, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही प्रशासन को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है , हत्या के प्रयास मे संलिप्त 03 अभियुक्तगण नाम पता 01. रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर 02. अमन सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर 03. विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र शुक्ला निवासी परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर हाल मुकाम निकट सेन्ट थामस स्कूल बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर को मोहम्मदपुर कठार तिराहा मगहर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल ,32 बोर मैग्जीन, एक जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया गया ।

घटना का विवरणः-

दिनांक 02.12.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर काशीनाथ त्रिपाठी पुत्र स्व० मोती त्रिपाठी निवासी रुदौली उर्फ मठिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरे पुत्र सन्तोष मणि त्रिपाठी उर्फ भोला घरेलू कामकाज हेतु मेंहदावल बाईपास पर गया था, वही पर पहले से घात लगाकर आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह निवासी निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, उनका भतीजा अमन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर व लल्ला शुक्ला पुत्र अज्ञात निवासी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, चन्दन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी अततौरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर व कुछ अन्य अज्ञात इन सभी लोगो ने गम्भीर साजिश के तहत मेरे पुत्र को दौड़ाकर गोली मारे तथा मां बहन को गाली देते हुए मौके से भाग गये । आलोक सिंह उर्फ छोटे ने लल्ला शुक्ला को उत्तेजित करते हुए कहा कि आज मौका मिला है भोले को जान से मार दो, जो कि यह घटना जान से मारने के नियत से किया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1120/2025 धारा 109(1),351(3),352,61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों के पास से अवैध पिस्टल मय मैग्जीन, जिन्दा कारतूस व बुलेट मोटर साइकिल बरामद होने के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 207 एमवी एक्ट, धारा 191(2),191(3),190,3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-

01. रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ।

02. अमन सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ।

03. विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र शुक्ला निवासी परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर हाल मुकाम निकट सेन्ट थामस स्कूल बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ।

बरामदगी का विवरणः-

01. एक अदद पिस्टल .32 बोर मय मैग्जीन ।

02. एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर ।

03. एक अदद बुलेट मोटर साइकिल ।

गिफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास – 

रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर का आपराधिक इतिहासः-

01. मु0अ0सं0 1322/2017 धारा 394,506 भादवि0 थाना बखिरा ।

02. मु0अ0सं0 1373/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बखिरा ।

03. मु0अ0सं0 1374/2017 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना बखिरा ।

04. मु0अ0सं0 678/2023 धारा 143,186,341,336,352,353,504,506 भादवि0 व 07 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

05. मु0अ0सं0 481/2025 धारा 191(2),115(2),352,351(3) बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

अमन सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर का आपराधिक इतिहासः-

01. मु0अ0सं0 685/2022 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

02. मु0अ0सं0 855/2023 धारा 323,504,506,427 भा0द0वि03(1)द,ध एसीएसटी एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

03. मु0अ0सं0 174/2025 धारा 115(2),352,351(3),324(4) बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र शुक्ला निवासी परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर हाल मुकाम निकट सेन्ट थामस स्कूल बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर का आपराधिक इतिहासः-

01. मु0अ0सं0 0376/2018 थाना दुधारा ।

02. मु0अ0सं0 0838/2023 धारा 504,506,427 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

03. मु0अ0सं0 289/2018 धारा 411,419,420,467,468,471,379,120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना मेंहदावल ।

04. मु0अ0सं0 290/2018 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना मेंहदावल ।

05. मु0अ0सं0 291/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहदावल ।

06. मु0अ0सं0 72/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना मेंहदावल ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री इल्ताफ खान, हे0 का0 देवेन्द्र यादव, का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव, का0 पंकज कुमार विश्वकर्मा, का0 रंजन कुमार, का0 सुनील पाल ।

प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 अनूप कुमार राय, हे0का0 विवेक कुमार राय, का0 सर्वेश कुमार मिश्रा, का0 दीपक सिंह, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम कुमार, का0 विवेक मिश्रा एस0ओ0जी0/स्वाट टीम संतकबीर नगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...