संत कबीर नगर – खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी के अगुवाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की150 वीं जयंती के अवसर पर हुआ यूनिटी मार्च का आयोजन।
Oplus_16908288
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुवाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की150 वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का किया गया आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !
संतकबीर नगर-
आज दिनांक24 नवंबर2025 को डिप्टी सी0एम0 मा0 बृजेश पाठक और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुवाई में संत कबीर नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।
यह मार्च 24 नवंबर 2025 को जूनियर हाई स्कूल परिसर से मां समय माता मंदिर होकर मेहदावल बाईपास तक निकाला गया। इस मार्च का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना था। इसमें एनएसएस, एनसीसी के कैडेट और जिले के अन्य युवा भागीदार हुए। इस पदयात्रा के माध्यम से सरदार पटेल द्वारा बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोने की भावना को आगे बढ़ाया गया और युवाओं को एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने का संदेश दिया गया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा मंच पर डिप्टी सी0एम0 मा0 बृजेश पाठक को अंग वस्त्र के साथ गदा भेट कर सम्मानित किया गया।
यूनिटी मार्च के दौरान राष्ट्रीय एकता, अखंडता, स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम और सेमिनार भी आयोजित किए गए थे ताकि जिले में एकता और सामूहिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके इस मौके पर बड़ी संख्या में हम जनमानस ने हिस्सा लिया।
