संत कबीर नगर – हिन्दू समाज को एक जुट होकर संस्कृत की रक्षा करने का आह्वान।
Oplus_16908288
हिन्दू समाज को एक जुट होकर संस्कृत की रक्षा करने का आह्वान।
धनघटा स्थित दानीनाथ मंदिर पर हुआ हिन्दू सम्मेलन ।
धनघटा – सन्तकबीर नगर ।
धनघटा स्थित दानीनाथ मंदिर पर रविवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बस्ती विभाग प्रचारक ऋषि दीप जी ने हिंदू समाज से एकजुट होकर अपनी संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू करते हुए अपने उदबोधन में सभी सनातन परंपराओं के महत्व पर जोर दिया।

हिंदू समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगो ने भाग लिया। विभाग प्रचारक ऋषि दीप ने युवाओं और समाज को अपनी जड़ों से जुड़ने और सनातन धर्म के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। ऋषि दीप जी ने हर हर महादेव तथा भारत माता की जय के साथ अपनी बात शुरू की। कहा कि यही वह धरती है जहां से कबीर ने ज्ञान, भक्ति, कर्म, जीवन और सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। पुरानी कला को जीवित रखने के साथ ही स्वदेशी में समृद्धि और राष्ट्र निर्माण का संदेश भी दिया। उन्होंने मंदिरों की स्वच्छता, नदियों की स्वच्छता की बात की। वहीं जाति, भाषा, छुआछूत के नाम पर विभेद को पूरी तरह से समाप्त कर हिन्दुओं को एक होने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि बिड़हरघाट के भुईलोटन दास ने हिन्दू राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने की बात कहीं। कहा कि हिन्दू धर्म नहीं जीवन का एक सार है। हमारी परंपराओं और प्रतीकों को ध्यान में रखते हुए सौहार्द्र को स्थापित करना होगा। आलोचकों की मान्यताओं को समाप्त करना होगा। हमारा सौभाग्य है कि हम इस प्राचीन और सर्व समावेशी संस्कृति का हिस्सा हैं। इसके पूर्व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे वहां उपस्थित लोगों ने भारत मां की आरती में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबास चन्द पाठक ने किया।
कार्यक्रम के दौरान धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, हिन्दू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक, महेंद्र जी, शत्रुध्न शर्मा, राम किशुन, राजेन्द्र सिंह, संगीता पाठक, राम जी मोदनवाल, पर्वतारोही रजनी शाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय आदि लोग मौजूद थे।
