संत कबीर नगर- हैंसर में आयोजित हुई विराट दंगल प्रतियोगिता।
Oplus_16908288
सुदर्शन ने गौरव गाजियाबाद को दिखाया आसमान ।
हैंसर में आयोजित हुई विराट दंगल प्रतियोगिता।
105 जोड़ पहलवानों ने की जोर आजमाइश ।
भारत केशरी व मध्य प्रदेश केशरी के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा ।
धनघटा – सन्तकबीर नगर !
हैंसर में गुरुवार को आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, दिल्ली, बनारस, गाजीपुर, गोरखपुर के नामी गिरामी पहलवानो की कुश्तियां देख दर्शक मुग्ध हो गए। प्रतियोगिता में सबसे चर्चित दो लाख रुपये इनामी कुश्ती भारत केशरी शमशाद व मध्य प्रदेश केशरी ग्वालियर के पहलवान जित्तू के बीच बहुचर्चित कुश्ती बराबरी पर छुटी। वही मोहद्दीपुर गोरखपुर के पहलवान सुदर्शन ने गाजियाबाद के पहलवान गौरव को दस मिनट से कम समय मे आसमान दिखा दिया। दिल्ली के धर्मेंद्र चौहान व सतीश लक्कड़ पहलवान बनारस के बीच कुश्ती बराबर रही। रितेश गाजीपुर व हरेंद्र आगरा के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। पंकज गोरखपुर व विक्रम फरुखाबाद, अमन पाल भीटीरावत व अशीश गोरखपुर, विवेक चौहन गोरखपुर व रोहित भीटी रावत, शुभम गुलरिहा व सत्यम गोरखपुर, सचिन ख़लीलालबद व बृजेश यादव कठवतिया, सीताराम कठवतिया व सौरभ सूरगहना, विकास मोहद्दीपुर व राजवीर भीटी की कुश्ती बराबरी पर छुटी। आयोजन में पहुंचे धनघटा विधायक गणेश चन्द चौहान, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, पूर्व प्रमुख हैंसर राम आशीष यादव, रविन्द्र राय आदि लोगो ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू करवाई। इस दौरान सपा के धनघटा विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने कहा कि कुश्ती में दोआबा के पहलवानो का हमेशा से दबदबा रहा है। दोआबा में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि कोचरी में आयोजित दंगल से युवाओं में कुश्ती के प्रति बढ़ावा मिलेगा। कुश्ती का संचालन उमेश राय ने किया।
इस मौके पर श्रवण यादव, हरिश्चंद्र यादव, राम निवास यादव, राम फल निषाद, ओम प्रकाश राय आदि लोग मौजूद थे।
