संत कबीर नगर – गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 20 हजार के सामान।
Oplus_16908288
गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 20 हजार के सामान।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
दिनांक 17 नवंबर 2025 को बीती रात्रि में एक गुमटी का ताला तोड़कर चोरों द्वारा गुमटी में रखा सरा समान चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लगाया न्याय की गुहार।
आपको बताते चले कि प्रार्थी सोमनाथ पुत्र स्वर्गीय मुसई ग्राम जंगलऊन, पोस्ट बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद, जो कि दोनों पैरों से विकलांग व्यक्ति हैं।प्रार्थी द्वारा आजगईबा घाट पर एक गुमटी रख कर जीवन यापन करता था।
दिनांक 16 नवंबर 2025 की रात्रि को प्रार्थी अपनी गुमटी को समय से बंद कर अपने घर चला गया। आज सुबह जब प्रार्थी अपनी गुमटी खोलने पहुंचा तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा पाया और सारा सामान गायब मिला।
गुमटी में रखा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपए की लागत का समान गायब मिला।
