संत कबीर नगर – गांव की समस्याओं की आवाज उठाने पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीण को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा।
गांव की समस्याओं की आवाज उठाने पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीण को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा।
ग्रामीण अपने गांव की जनता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीरनगर- आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत मझगवां विकासखंड खलीलाबाद में विगत वर्ष 2020 में किए गए गलत व मनमानी ढंग से की गई स्वामित्व घरौंदी का जिओ ट्रैकिंग योजना सर्वेक्षण के संबंध में आवाज उठाने पर वर्तमान ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों के साथ प्रार्थी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बुरी तरीके से घायल कर दिया। जिसकी शिकायत लेकर आज प्रार्थी अपने ग्रामीण सहयोगियों के साथ जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र और लगाई न्याय की गुहार। आपको बताते चले की प्रार्थी धर्मेंद्र चौरसिया पुत्र स्व0 विंध्याचल चौरसिया ग्राम पंचायत मझगवां विकासखंड खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर का स्थायी निवासी है। प्रार्थी ने बताया कि ग्राम पंचायत मझगवां घरौंदी स्वामित्व योजना के स्थलीय सर्वेक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के लोगो के कई घरों तथा मकानों का गलत नंबर,गलत स्थान अथवा वास्तविक स्थिति से अलग मानचित्र में दर्शाया गया है । यह कार्य बिना मकान मालिक की सहमति तथा मौके पर सही निरीक्षण के बिना किया गया है। ग्राम प्रधान नरेंद्र चौरसिया व उनके सहयोगी दयाराम यादव दबंग किस्म के व्यक्ति हैं
उन्होंने राजनैतिक लाभ के लिए कई ग्रामीणों के मकानों की घरौंदी स्वामित्व योजना मानचित्र से उस समय के लेखपाल रामराज रावत के साथ साठ – गांठ करके मानचित्र से गायब करवा दिया। तथा कुछ मकान का सर्वेक्षण इस प्रकार कराया गया कि जिसमें घर में जो व्यक्ति मौके पर अपने पुश्तैनी दादा बाबा के जमीन व घर में रह रहे हैं। सर्वेक्षण में उसके पड़ोसी आदि का नाम दुश्मनी बस दर्ज कर दिया गया है। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया था, लेकिन इसका दुरुपयोग होने से गांव के लोग आपस में ही लड़ झगड़ रहे हैं इस प्रक्रिया में सुधार करवाने के लिए दिनांक 17 दिसंबर 2025 को प्रार्थी धर्मेंद्र चौरसिया पुत्र स्व0 विंध्याचल चौरसिया अपर जिलाधिकारी महोदय के पास सभी त्रुटि सुधार हेतु प्रार्थना पत्र देने के लिए अपने घर से निकल रहा था यह खबर जब वर्तमान प्रधान नागेंद्र नाथ चौरसिया व उसके सहयोगी दयाराम यादव को पता चला तो दोनों अपने समर्थकों के साथ धर्मेंद्र चौरसिया को दौड़ा-दौड़ा कर जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारा एवं पीटा गया जिससे प्रार्थी को गंभीर रूप से घायल व बेहोशी की हाल में छोड़कर चले गए।
प्रार्थी किसी तरह से जान बचाकर महुली थाना को घटित सारी घटना का विवरण प्रार्थना पत्र के रूप में दिया। महुली पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर वर्तमान प्रधान तथा उनके सहयोगियों पर एफ0 आई 0 आर0 दर्ज किया गया। प्रार्थी आज पुनः जिला अधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और ग्रामीण की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग करते हुए ग्राम प्रधान तथा उनके सहयोगियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का मांग किया।
