संत कबीर नगर – दो सगे भाईयों की मौत के ग़म में डूबा पूरा गांव।
Oplus_16908288
दो सगे भाईयों की मौत के ग़म में डूबा पूरा गांव।
बारात से लौट रहे दो सगे भाइयों की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
दिनांक 19 नवंबर 2025 को जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर के पोस्टमार्टम हाउस पर बारात से लौट रहे दो सगे भाईयों की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद लाश का पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
आप को बताते चले कि गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रोहरी गांव के रहने वाले दो सगे भाई विनोद और दीपक जो बारात से लौट रहे थे देर रात्रि लगभग 2:00 बजे तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई इस दर्दनाक मौत से गांव और घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।
संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव के पास में रोड पर देर रात्रि में तेज रफ्तार एक बोलेरो ने बाइक को ठोकर मार दी बाइक पर बैठे दो सगे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना के रोहारी गांव के रहने वाले दो सगे भाई विनोद जिसकी उम्र 23 वर्ष दीपक जिसकी उम्र 20 वर्ष है जो अपने गांव के ही गोलू के शादी में धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार गांव आए थे बारात से वापसी जाते समय घनघटा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव के पास रोड पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई स्थानी लोगों की सूचना पर मौके पर घनघटा पुलिस पहुंची जहां पर आधार कार्ड से पहचान हुई पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया पुलिस का कहना है कि जिस बोलेरो से घटना हुआ बोलेरो पकड़ी गई है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
