संत कबीर नगर – धनघटा में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का हुआ भव्य समापन ।

0

Oplus_16908288

धनघटा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का हुआ भव्य समापन।

मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान जी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर किया सम्मानित।

संत कबीर नगर –

आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को धनघटा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सिरसी के श्री सीताराम इंटर कॉलेज के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा दो दिवसीय मा0 विधायक खेल – कूद स्पर्धा-2025 का किया गया आयोजन ।

आपको बताते चले की दूसरे दिन के खेल- कूद स्पर्धा में जूनियर, सबजूनियर और सीनियर वर्ग में बालक और बालिकाओं ने एथलेटिक्स जिसमें 100 मी0, 200 मी0, 800मी0,1500 मी0 दौड़, जेबलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि की प्रतियोगिता हुई। इसके अतिरिक्त वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती और जूडो स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। समापन अवसर पर मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं भी अधिकारी/कर्मचारी बनाम जनप्रतिनिधि/कार्यकर्ता के मध्य हुए रस्साकसी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण भाग भी लिया। अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से धनघटा के उप जिलाधिकारी डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में रस्साकसी में भाग लिया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक गणेश चौहान जी ने भारी संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों को कड़ाके की ठंड में प्रबल उत्साह के साथ प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन बहुत सफलता पूर्वक किया गया जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, साथ ही विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के अनुशासन और प्रतिबद्धता भी सराहना योग्य है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामप्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में शीघ्र ही युवा कल्याण विभाग का ग्रामीण मिनी स्टेडियम आम जनमानस के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के साथ – साथ उनके फोर्स और पुलिस में भर्ती होने में भी सहायक सिद्ध होगा । विजेताओं में जूनियर बालक वर्ग में नाथनगर की टीम ने प्रथम स्थान तथा हैसर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।सबजूनियर वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में 49 किग्रा में आकाश, 56 किग्रा में गौरव, 53 किग्रा मनीष तथा 70 किग्रा में अभिनव प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में आकाश, नमन, दीपक प्रथम रहे। सीनियर पुरुष वर्ग में 61 किग्रा में सीताराम और 74 किग्रा में सुधीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में विशाल ने जूनियर वर्ग में शिवांश और सीनियर वर्ग में नारद चौहान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में चपरा पूर्वी, हैसर बाजार की टीम पहले स्थान पर रही। विधायक खेल स्पर्धा के समापन के अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर रॉय, धनेंद्र पाण्डेय, बुद्धि सागर पाण्डेय, सिट्टू राय, राजन पाण्डेय, ग्राम प्रधान सिरसी अर्जुन यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा, राघवेंद्र पाल, गोरख, रमाकांत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...