संत कबीर नगर- चोर ने उड़ाई 108 एम्बुलेंस, रातों-रात पहुंचा दूसरे जनपद।
Oplus_16908288
चोर ने उड़ाई 108 एम्बुलेंस, रातों-रात पहुंचा दूसरे जनपद।
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को चोर द्वारा चोरी कर दूसरे जनपद में ले जा रहे एंबुलेंस सहित चोर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर बरामद किया एम्बुलेंस। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह पुलिस लाइन संत कबीर नगर में एक प्रेस वार्ता के दौरान मामले का किया खुलासा।
आपको बताते चलें कि दिनांक 5 जनवरी 2026 को वादी एंबुलेंस चालक सुरजीत कुमार पुत्र हरि प्रसाद निवासी दुबौलिया थाना क्षेत्र द्वारा थाना दुधारा को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें एंबुलेंस चालक द्वारा बताया गया कि लखनऊ 108 एम्बुलेंस वाहन संख्या यूपी 32 BG 9126 जिसको रात्रि 10 बजे के आस पास एम्बुलेंस को C.H.C. परसा झकरिया में खड़ा किया था।
कुछ घंटों बाद एंबुलेंस चालक ने देखा कि एम्बुलेंस उस स्थान पर नहीं है काफी खोजबीन करने के बाद जब एंबुलेंस नहीं मिला तो वादी ने थाना दुधारा पर एंबुलेंस गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई जिस पर थाना दुधारा ने मु0 अ0 स0 06/2026 धारा 303 (2) बी एन एस के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया पुलिस द्वारा एंबुलेंस में लगे जीपीएस के माध्यम से एंबुलेंस का लोकेशन ग्राम बिशुन पुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर में मिला।
तत्काल पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस सहित चोर को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम कुतुबुद्दीन पुत्र मोहम्मद हदीस निवासी मोहनपुर थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज बताया। उसने बताया कि एंबुलेंस को चुरा कर महाराजगंज में बेचने के लिए ले जा रहा था ,मगर रास्ता भटकने के कारण सिद्धार्थनगर में पहुंच गया था। गिरफ्तारी के बाद आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को गिरफ्तार युवक को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल उप निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल रजनीश पाठक, हेड कांस्टेबल एहतेशाम आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।
