संत कबीर नगर- कार व ट्रैक्टर में हुआ भीषण एक्सीडेंट, 3 घायल।
Oplus_16908288
कार व ट्रैक्टर में हुआ भीषण एक्सीडेंट, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
जनपद अंतर्गत बघौली ब्लाक में बघौली –पिपरा बोरिंग मार्ग पर बंजरिया गांव के आगे गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुई। जहां तेज रफ्तार अर्टिका कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन ड्राईवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहे थे, तथा बंजरिया गांव के आगे अचानक आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि अर्टिका कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ट्रैक्टर सड़क किनारे जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से बाहर निकालकर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस द्वारा फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बघौली–पिपरा बोरिंग मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल, साइन बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
