संत कबीर नगर – बाइक से भिड़कर अनियंत्रित टेम्पू किसान के ऊपर पलटा, मौत ।
Oplus_16908288
बाइक से भिड़कर अनियंत्रित टेम्पू किसान के ऊपर पलटा, मौत ।
धनघटा – उमरिया मार्ग पर लहुरेगाव के निकट हुआ हादसा ।
धनघटा – सन्तकबीर नगर !
शुक्रवार के दोपहर धनघटा-उमरिया मार्ग पर लहुरे गांव के निकट अनियंत्रित टेम्पू बाइक से टकराने के बाद सड़क के किनारे गुजर रहे 55 वर्षीय किसान के ऊपर पलट गया। जिससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लहुरे गांव निवासी 55 वर्षीय श्री राम सड़क के किनारे से होकर उमरिया बाजार की तरफ पैदल अपने घर जा रहे थे। जब वह अपने घर से थोड़ी दूर पर रह गए थे उसी समय पीछे से तेज रफ्तार के साथ आया टेंपो सामने से गुजर रहे बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर किसान के ऊपर पलट गया। टेंपो में सवार लोग तो बाल बाल बच गए लेकिन श्री राम टेंपो के नीचे दबकर मौत के मुंह में समा गए। गांव के लोगों ने टेंपो और उसके चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। श्रीराम साग सब्जी बेंचने के साथ मजदूरी कर परिवार का खर्च चलता था। श्रीराम की मौत के बाद स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल था।
इस संबन्ध में थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि श्री राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वृद्ध किसान की मौत पर परिवार के लोगों का रो-रो बुरा हाल है। गांव वालों का कहना है कि श्री राम का परिवार अत्यंत गरीब है। गरीबी में भगवान ने उनके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ छोड़ दिया।
