संत कबीर नगर- भूमि अधिग्रहण का मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, जिलाधिकारी से लगाई गुहार।
Oplus_16908288
भूमि अधिग्रहण का मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, जिलाधिकारी से लगाई गुहार।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
जनपद के ग्राम बड़हरा, सई बुजुर्ग क्षेत्र के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण के बाद अब तक मुआवजा न मिलने को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे परियोजना के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की गई, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रभावित किसान या परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कार्य लगातार कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार भूमि अधिग्रहण की फाइलें संबंधित कार्यालयों में लंबित हैं। कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क किया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। मुआवजा न मिलने के कारण प्रभावित परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। खेती योग्य जमीन चले जाने से उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य चलने से आवाजाही और दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना मुआवजा भुगतान के कार्य कराना नियमों के विरुद्ध है। इससे न केवल ग्रामीणों के अधिकारों का हनन हो रहा है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मजबूर होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर को प्रार्थना पत्र देकर हस्तक्षेप की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में लाल बहादुर, रामलौटन, सोहरत, मंजू, जोखन सहित अन्य ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि पहले सभी प्रभावितों को उनका उचित मुआवजा दिलवाया जाए, उसके बाद ही किसी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य शुरू किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों को उम्मीद है कि जिलाधिकारी उनके मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई जाए।
