संत कबीर नगर – बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित कर अराजक तत्वों ने फेंका झाड़ियों में।

0

Oplus_16908288

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित कर अराजक तत्वों ने फेंका झाड़ियों में।

भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित होने से पूरे गांव में बना तनाव का माहौल।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य

संत कबीर नगर-

आज दिनांक 26 नवंबर 2025 दिन बुधवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर फेंकने को लेकर पूरे गांव में तनाव व्याप्त है

आपको बताते चले कि जनपद अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र मैनतापुर गांव में अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित कर झाड़ियों में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया और देखते ही देखते भारी सख्या में समर्थकों के साथ भारी भीड़ एकत्र हो गई।

बेलहर थाना क्षेत्र के मैनतापुर गांव निवासी गंगाराम पुत्र अलगू ने दिया तहरीर मे लिखा है कि गांव के बौद्ध विहार मे बाबा भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित है । बीती रात मे अज्ञात अराजक तत्वों के द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति को खंडित कर कुछ दूर झाड़ झगाड़ मे फेका गया था।

ग्राम प्रधान शरवन यादव सहित अन्य ग्रामीणो की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष बेलहर अनिल कुमार ने कहा कि “अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लोगों ने झाड़ियों में खंडित अवस्था में मूर्ति देखी, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति न उत्पन्न हो।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गांव में स्थित बुद्ध पार्क के चैनल का ताला तोड़ कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने वालों के खिलाफ

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। और पुनः मूर्ति स्थापित किया जा रहा है वहा पर कोई अप्रिय नहीं हुआ लेकिन घटना से गांव में आक्रोश व तनाव का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...