संत कबीर नगर – अवैध शराब के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग का छापा !

0

Oplus_16908288

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग का छापा !

धनघटा क्षेत्र के मांझा में हुई कार्रवाई में 13 भट्टियां नष्ट, 8 कुंतल लहन और 70 लीटर अवैध शराब बरामद!

धनघटा -संतकबीर नगर !

धनघटा स्थित सरयू के मांझा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस व आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान 13 भट्ठियां जहां नष्ट की गई वही मौके से आठ कुंतल लहन व 70 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कोई भी अवैध शराब का कारोबारी हत्थे नही चढ़ सका।

शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे प्रभारी निरीक्षक धनघटा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम तथा आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार सत्य प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मांझा क्षेत्र के ग्राम तुर्कवलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान टीम को गांव के अलग-अलग हिस्सों में 13 अवैध शराब की भट्टियाँ जलती हुई मिलीं, जिन्हें मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने में लगभग 8 कुंतल लहन को मौके से बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले ड्रम, तसला, गैलन सहित अन्य उपकरण भी मौके से बरामद हुए। वहीं टीम द्वारा करीब 70 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब को भी नष्ट किया। हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पूर्व की भांति इस बार भी कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। धनघटा का दोआब क्षेत्र कच्ची शराब का गढ़ बना हुआ है। यहां अवैध शराब के खिलाफ होने वाली अधिकांश कार्रवाइयों में कारोबारी पुलिस के हाथ नही लगते। जो बाद में किसी अन्य स्थानों पर पहुंचकर कच्ची शराब तैयार करने में जुट जाते है।

इस दौरान सहायक आबकारी आयुक्त केपी चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, आबकारी निरीक्षक विजय आनंद, राज किशोर, बसंत प्रसाद, मोहम्मद गफ्फार खान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...