संत कबीर नगर – अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज
Oplus_16908288
अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज !
नोडल अधिकारी की टीम ने धनघटा क्षेत्र में कसा शिकंजा !
धनघटा- संत कबीर नगर।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित नोडल अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सीएचसी हैंसर के निकट अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड व एक पैथोलॉजी केंद्र को सील कर दिया। इससे क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रा साउंड व पैथालॉजी के संचालको पर हड़कम्प मच गया। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि छापेमारी टीम ने सीएचसी मलौली के निकट बेरोक टोक संचालित अवैध केंद्रों पर जांच करने की जहमत नही उठाई। यदि टीम जांच करती तो वहां अन्य सेंटरों पर कार्रवाई तय थी।
धनघटा क्षेत्र में जगह-जगह पैथालॉजी केंद्र और दवाखाना संचालित किए जाने की बात आम है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग टीम के नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह और मुबारक अली की टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुटी तो हड़कंप मच गया। टीम के लोग प्रजापतीपुर, बंडा बाजार, धनघटा आदि स्थानों पर पहुंचे तो दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई। खाली हाथ टीम मलौली पहुंची तो वहां पर स्वास्तिक अल्ट्रासाउंड सेंटर और आरोग्यम पैथालॉजी केंद्र खुला हुआ मिला। नोडल अधिकारी डॉक्टर मुबारक अली ने बताया कि स्वास्तिक अल्ट्रासाउंड सेंटर और आरोग्य पैथोलॉजी केंद्र के संचालक से कागजात की मांग की गई तो वह कोई पेपर नहीं दिखा सके। जिसके कारण दोनों केन्द्रो को सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी की कार्रवाई चलती रहेगी। जब कि दूसरी तरफ स्थानीय निवासी हरिवंश, राम चेत, गुरुपूजन, अवधेश चौधरी आदि ने बताया कि मलौली चौराहे पर आधा दर्जन पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे है। लेकिन टीम उक्त सेंटरों पर जाकर जांच पड़ताल न करना टीम की कार्रवाइयों पर सवाल खड़ा कर रही है। इस संबन्ध में चिकित्साधीक्षक मलौली डॉ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले की टीम द्वारा करवाई की गई है।
