संत कबीर नगर- 24 घण्टे के भीतर पुलिस द्वारा किया गया लूट का पर्दाफाश।
थाना महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
1 अवैध तमंचा व कारतुस 315 बोर, लुट का 3000 रुयपा, 1 मोबाइल फोन व 01 मोटरसाइकिल बरामद।
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना महुली अंतर्गत लूट के मामले में कार्यवाही करते हुए 01 अवैध तमंचा व कारतुस 315 बोर, लुट का 3000 रुयपा, 01 लुट की बरामद शुदा मोबाइल फोन व 01 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को इटौवा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपको बताते चले कि सुभाष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी खासपुर थाना अलीगंज जिला अम्बेडकर नगर हा0 मु0 पिकौरा शिव गुलाम महाराजा होटल के पीछे थाना कोतवाली जिला बस्ती से टेम्पो UP51BT6507 से नाथनगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर से जनपद बस्ती की तरफ जा रहा था कि लुतही गांव थाना महुली जनपद संतकबीर नगर के मोड़ पर तीन अज्ञात व्यक्ति स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल न0 UP 58 AL7334 से आ कर घेर कर रोक लिए एवं असलहा सटाकर गाली गुप्ता देते हुऐ मारने पीटने लगे एवं मेरे जेब में रखा मोबाईल फोन एवं 3000 रुपए छीन लिऐ तथा जान से मारने कि धमकी देते हुऐ गांव की तरफ भाग गये । उक्त सूचना के आधार पर थाना महुली पर मु0 अ0 सं0 493/25 धारा 309(4)/115(2)/352/351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था
संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 25 दिसंबर 2025 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट में संलिप्त 3 अभियुक्तों को इटौवा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के 01 मोबाइल फोन रीयल मि व 3000 रु0 नगद घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल व गिरफ्तार 03 अभियुक्त गण संबंधित मु0 अ0 सं0 493/25 धारा 309(4)/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होने के आधार पर बढ़ोत्तरी धारा 317(2), 112 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01– दिनेश कुमार पुत्र बालू प्रसाद निवासी जिगिनीया थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
02-मदन यादव उर्फ शिव कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी सुरसा थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
03– संजय यादव पुत्र राम भेज निवासी सुरसा थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरणः-
01. अवैध तमंचा व 315 बोर
02. लुट का 3000 रूपये
03. 01 अदद छिनैती की मोबाइल फोन
04. 01 अदद मोटरसाइकिल
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग दिनांक 24 दिसंबर 2025 को नशे की हालत में ग्राम लतुही के पास से एक टेम्पु वाले से 3000/- रुपये व उसका मोबाइल फोन छिन लिए थे जो मोबाइल दिनेश के पास से बरामद है, वही 3000/- रुपया व मोबाइल है । हम तीनो लोगो को पकड़ने का प्रयास चालक व राहगीरो के द्वारा किया गया किन्तु हम तीनों लोग मोटरसाईकिल संख्या युपी 58 एएल 7334 मौके देखकर भाग गये । हम लोगों का कोई आय का स्रोत नहीं है हम लोग साथ-साथ संगठित गिरोह के रूप मे आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराध करके धन अर्जित कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इनसे तमंचा रखने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र माँगा गया तो कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0 श्री सोमनाथ मिश्रा, उ0नि0 श्री नागेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री अजय कुमार भारती, हे0का0 सम्स तबरेज, का0 अभिषेक सिंह, का0 सुनील कुमार सिंह, का0 अरविन्द यादव ।
