संत कबीर नगर- 15 किलो अवैध गांजा के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
Oplus_16908288
15 किलो अवैध गांजा के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट – के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
दिनांक 6 जनवरी 2026 को संत कबीर नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध तस्करी के गांजा की बड़ी खेप हुई बरामद। गांजा तस्करों को भगता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपको बताते चले की दिनांक 5 जनवरी की रात में महुली थाना अध्यक्ष रजनीश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ऑल्टो कार कि जब पुलिस ने रुकवाया तो ऑल्टो कार में बैठे दो अभियुक्तों संदिग्ध अवस्था में लगे पूछताछ तथा तलाशी के दौरान ऑल्टो कार में से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ, दोनों अभियुक्तों के पास से 2070 रुपए पांच अदद मोबाइल बरामद किया गया
पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम तथा पता के बारे में बताया कि मनोज यादव पुत्र जयराम यादव निवासी चकोरा थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर दूसरा अभियुक्त शंभू पुत्र मानोगी निवासी चकोरा थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर के निवासी हैं
पूछताछ के दौरान मनोज यादव ने बताया कि हमारे मित्र संजय विश्वकर्मा निवासी भदौरिया चौराहा जवाहर नगर थाना सीसामाऊ जनपद कानपुर से मित्रता में उसकी ऑल्टो कार मांग कर लाते हैं और इसी कार से उड़ीसा मध्य प्रदेश से अवैध गांजा लाकर आसपास के जनपदों में बेचते हैं।
क्या कर दो ना भी तो दौरा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है आज अपर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सुशील कुमार सिंह द्वारा दोनों अभियुक्तों को गांजा सहित मीडिया का सामने पेश करने के बाद मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
