संत कबीर नगर- जिले का लाल खालिद ज़फीर, फिनलैंड में करेंगा रिसर्च !!

संत कबीर नगर- जिले का लाल खालिद ज़फीर, फिनलैंड में करेंगा रिसर्च !!
संतकबीर नगर-
जिले के सेमरियावां गांव निवासी मेधावी छात्र मोहम्मद खालिद जफ़ीर ने पेरिस स्थित विश्व की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी पीएसएल यूनिवर्सिटी से एक वर्षीय मैटेरियल इंजीनियरिंग मास्टर कोर्स 2024 करने के बाद उन्हें फिनलैंड में चार वर्षीय पीएचडी कोर्स में प्रवेश मिला है। जहां ये यूरोप के तीन देश से पीएचडी का शोध पूरा करेंगे। इसके लिये वे रविवार को फिनलैंड के लिये रवाना हो गये हैं।उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने मुबारकबाद पेश किया है।
सेमरियांवा उच्च प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जफीर अली करखी के पुत्र मेधावी छात्र मोहम्मद खालिद जफ़ीर ने क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। जिनको पेरिस स्थित विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी पीएसएल से एक वर्षीय मैटेरियल इंजीनियरिंग मास्टर कोर्स 2024 करने के बाद फिनलैंड स्थित एलयूटी यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय पीएचडी कोर्स में प्रवेश मिला है। जो विभिन्न तीन यूनिवर्सिटियों से शोध पूरा करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शिक्षक जफीर अली करखी ने बताया कि उनके पुत्र को इंटरनेशनल मेरी क्यूरी स्कॉलरशिप में चयनित होने पर रिसर्च कार्य को आसानी के साथ पूरा करने का मौका मिला है।
मोहम्मद खालिद ने प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा सेमरियावां स्थित मदरसा अल्हुदा स्कूल से प्राप्त की। आगे की शिक्षा विज्ञान वर्ग से प्रेक्सिस विद्यापीठ बस्ती से पूरी करने के बाद बी.एस.सी., एमएससी अपने प्रिय विषय रसायन शास्त्र से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से ससम्मान पूर्ण की।खालिद के अब तक चार शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी इस सफलता पर मशहूर आलम चौधरी, मोहम्मद अहमद, मुनीर चौधरी, के.डी. सिद्दीक़ी, प्रशांत पाण्डेय, मौलाना शोएब नददी, आशीष कुमार सिंह, प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह, मुनीर आलम, एजाज अहमद करखी, मो मुकर्रम एडवोकेट, शमशेर अहमद प्रबंधक, अबू जर चौधरी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई मुबारकबाद दी है।