समय से कबीर मगहर महोत्सव लगाने की मांग

समय से कबीर मगहर महोत्सव लगाने की मांग !!
मगहर। संतकबीर नगर – संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली मगहर में लगने वाले कबीर मगहर महोत्सव को निर्धारित समय पर आयोजित करने के लिए चेयरपर्सन पति नुरूज्जमा अंसारी के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी से नगर कमेटी ने मुलाकात ट की। चेयरपर्सन अनवरी बेगम ने पत्र को उनके पति एवं सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने डीएम को पत्र दिया और समय से कबीर मगहर महोत्सव को आयोजित करने की मांग की है।
चेयरपर्सन पति नुरूज्जमा अंसारी ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से मिलकर कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं एकता के प्रतीक संत कबीर की स्मृति में लगने वाले कबीर मगहर महोत्सव 2025 का जनवरी में अपने निर्धारित समय आयोजित किया जाए। जिससे महोत्सव की गरिमा बनी रहे। महोत्सव के आयोजन की तैयारी सम्बंधी बैठक कराई जाए। सभासद एशोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि मगहर महोत्सव विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहा है। जिसके माध्यम से कबीर के विचारों को जन जन तक पहुंचता है। इस लिए मगहर महोत्सव को निर्धारित समय12 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाना आवश्यक है। जिसे लेकर जिलाधिकारी से मिले और समय तैयारी बैठक कराने की मांग की है। इस दौरान मेंहदी हसन,अवधेश सिंह,अतुल श्रीवास्तव,रईस आलम,आतिफ ओबैद,पूर्व सभासद मोo असअद आदि सभासदगण मौजूद रहे।