सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

0

*_सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण_*

 

*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*

     *_आज का भारत लाइव_*

         *_बहराइच यूपी_*

 

बहराइच 26 दिसम्बर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता ने बताया कि बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के सभागार में सभापति जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, बहराइच की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आई.सी.ए.आर. पूसा रोड नई दिल्ली में सहकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा मा. गृह एवं सहकारिता मन्त्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित मेगा इवेन्ट तथा प्रदेश मुख्यालय पर स्थित पी.सी.यू. सभागार में प्रदेश के मा. सहकारिता राज्य मन्त्री एवं शीर्ष संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों की उपस्थितियों में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नवगठित सहकारी समितियों को निबन्धन प्रमाण-पत्र के साथ-साथ बी-पैक्स को माइक्रो एटीएम तथा रूपे. के.सी.सी. का वितरण किया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ-साथ उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता देवीपाटन मण्डल गोण्डा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता बहराइच, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, सभापति केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड, सहायक निदेशक मत्स्य, संचालक गण जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील महसी, कैसरगंज तथा सदर बहराइच, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, सहकारिता, उप क्षेत्र प्रबन्धक इफको, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. एवं समिति के सचिव/पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

सजीव प्रसारण के पश्चात जनपद स्तर पर आयोजित समानान्तर कार्यक्रम में नवगठित दुग्ध सहकारी समिति लक्ष्मनपुर मटेही, सिकन्दरपुर, बुढ़ानपुर, विशुनपुर माफी के सचिवों को निबन्धन प्रमाण-पत्र, बी-पैक्स डीहा, बहादुरापुर, कटरा बहादुरगंज, टेपहरा तथा कल्पीपारा को माइक्रो एटीएम का वितरण उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता देवीपाटन मण्डल गोण्डा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता बहराइच तथा सभापति, जिला सहकारी बैंक लि. बहराइच के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...