सड़क हादसे में नगर पंचायत मगहर कार्यालय के टेक्स मोहर्रिर की मौत

संत कबीर नगर- सड़क हादसे में नगर पंचायत मगहर कार्यालय के टेक्स मोहर्रिर की मौत !!
संतकबीर नगर- मगहर !
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर स्थित गैस फैक्ट्री के निकट अज्ञात वाहन ने कुईकोल निवासी नगर पंचायत मगहर कार्यालय के टेक्स मोहर्रिर को शुक्रवार को ठोकर मार दी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए परिजन ले गये और इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई। इनके मौत की खबर सुन लोग सन्न रह गये और नगर पंचायत में मातम सा माहौल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई ।
नगर पंचायत मगहर कार्यालय में कुई कोल निवासी तीरथ राज यादव टेक्स मोहर्रिर पद पर तैनात है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार को बाइस से घर से नगर पंचायत कार्यालय जा रहे थे। जो गांव से निकल कर हाईवे पर चढ़े ही थे कि मयूर गैस एजेन्सी के पास पहुंचे ही थे कि इस दौरान गुजर रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार ही और बाइक से हाईवे पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसे तत्काल इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खराब देख उन्हे चिकित्सको ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई।